Monday, April 11, 2016
IAS VIJAY KIRAN ANAND FOR BLOOD DONATION DURING INSPECTION
उत्तरप्रदेश के शाहजहांपुर जिला अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे डीएम विजय किरन आनंद ने एक महिला मरीज की खून देकर जान बचाई। दिनांक 11 अप्रैल 2016 को श्री आनंद जिला अस्पताल में ब्लड बैंक का निरीक्षण करके जैसे ही बाहर निकले, सदर बाजार क्षेत्र के पक्का तालाब मोहल्ला निवासी राहुल कुमार की पत्नी मीरा ने उन्हें रोक लिया। मीरा ने बताया कि उसकी बहन रीना को सांस की बीमारी है। वह तीन दिन से जिला अस्पताल में भर्ती है। खून की कमी होने के कारण हालत बिगड़ रही है पर डॉक्टर खून नहीं दे रहे हैं।
डीएम ने सीएमएस से पूछा तो उन्होंने बताया कि रीना का ब्लड ग्रुप एबी निगेटिव है, जो मुश्किल से मिल पाता है। उसे दो यूनिट खून चाहिए, जबकि उनके पास इमरजेंसी में एक ही यूनिट है। इस पर डीएम ने सीएमएस समेत वहां मौजूद पूरे स्टाफ को फटकार लगाई।
उन्होंने कहा कि एक महिला की जान जा रही है और वह लोग खून का इंतजाम नहीं कर रहे हैं। डीएम ने कहा कि उनका ब्लड ग्रुप भी एबी निगेटिव है, बिना देर किए उनका खून लिया जाए। इसके बाद डॉक्टरों ने डीएम का एक यूनिट खून लिया और पहले से मौजूद दूसरी यूनिट भी रीना को दे दी।
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)

No comments :
Post a Comment