Monday, April 11, 2016
ADITI CHAURASIA FOR MOTOR BABU
मप्र के छतरपुर जिले के बेहद रुढ़िवादी गांव गढ़ी मलहरा की रहने वाली अदिति चौरसिया का परिवार कतई नहीं चाहता था कि वो कोई बिजनेस करे। उन्होंने तितलियां के नाम से कस्टमाइज्ड हैंडमेड कार्ड बनाना शुरू किया। विदेशों से आर्डर भी मिले लेकिन जैसे ही घरवालों को पता चला उन्होंने बिजनेस बंद करवाकर नौकरी लगवा दी। अंतत: घरवालों को बिना बताए अदिति ने इंजीनियर बाबू और मोटर बाबू स्टार्टअप शुरू किए। आज उनकी कंपनी का टर्न ओवर 2 करोड़ रुपए है। यह सबकुछ उन्होंने अपने घरवालों से छुपाकर किया। आज भी घरवाले यही समझते हैं कि अदिति मोटरबाबू में नौकरी करती है।
अदिति चौरसिया के इसी जज्बे के कारण उन्हें इंडेक्स4इंडिया में दर्ज किया जाता है। हम उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)

Nice , vry good
ReplyDelete